
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई (Encounter between terrorists)। इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया और 4 आतंकवादी मारे गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।