
जम्मू कश्मीर (Jammu kasmir) के बारामुला में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and security forces) की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाया। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। खबर है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद गांव में ही कहीं छुपे हुए हैं।