जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Terrorists and Security Forces) के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में हुई। मारे गए आतंकियोें की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में और भी आंतकी छिपे हो सकते हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ आज सुबह 5 बजे शुरू हुई। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से दो एके-47 और इंसास राइफल भी बरामद हुई हैं। आपको बता दें कि सोफिया में बीते 10 दिनो में 17 आतंकी मारे गए हैं।