जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी कर दी गई। खुद को घिरता देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसके थोड़ी देर बाद आतंकियों की ओर से हो रही गोलाबारी रुक गई। घटना-स्थल से पीका एलएमजी राइफल और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की गई है। आशंका जताई जा रही है कि घरों में छिपे ये आतंकवादी (Terrorist) भाग निकले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान (Search operation) चल रहा है।