जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। माना जा रहा है कि एलओसी के निकट इस क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ कर छिपे थे। हालांकि, पूरी जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही सामने आ सकेगी। इस ऑपरेशन से पहले पुलिस ने कल बारामूला में ही दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अभी भी कुछ आंतकियों के छिपे होने की सूचना है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है। इस प्रकार अबतक तीन आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार, तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण उसके शव को अभी तक उठाया नहीं जा सका है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।