बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले (Bijapur District) में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। बीजापुर जिले के एसपी (SP) अंजनेय वार्ष्णेय (Anjaneya Varshneya) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ मिरतुर थाना क्षेत्र (Mirtur police station area) के पोमरा के जंगलों में हुई है। वहीं घटनास्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल के जवान कल शाम नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। वहीं आज सुबह करीब 8 बजे सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई।

डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश और 30-40 माओवादियों की मिरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की और आज सुबह करीब 7.30 बजे पोमरा के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है।