
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों (Security forces) का ऑपरेशन लगातार जारी है। कल शाम अनंतनाग जिले (Anantnag district) के सिरमा (Sirma) में आतंकियों से सुरक्षाबलों का आमना-सामना हुआ, जिसके बाद से दोनों ओर से भीषण गोलीबारी (Fierce firing) शुरू हो गई। रात को ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कड़ी कर दी थी, ताकी आतंकी वहाँ से भाग ना सके। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के सिरमा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिस पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुँह तोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े थे। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं।