छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma district) में शनिवार (25 फ़रवरी 2023) को पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) समेत जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान शहीद हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों की शहीद होने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग (36), आरक्षक कुंजराम जोगा (33) और वंजाम भीमा (31) शहीद हो गए हैं।