
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से पुलिस (Police) और बदमाशों (gangsters) के बीच मुठभेड़ हो गई। इन दोनों पक्षों में गोलियां चली (bullets fired) हैं और घटना में एक बदमाश को ढेर किया गया है। जबकि दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच में यह मुठभेड़ (Delhi Police Encounter) हुई है। घायल पुलिस कर्मी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
एनकाउंटर में दीपक उर्फ बच्ची उर्फ टाइगर नाम के बदमाश को पुलिस ने मार गिराया है। मारा गया बदमाश बीते दिनों रोहिणी के ही केएन काटजू इलाके में राधे नाम के युवक की हत्या के मामले में वांटेड था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।