
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के पॉश इलाके चितंरजन पार्क (CR Park) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और बदमाशों (gangsters) के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक बदमाश घायल हुआ है जिसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर के मुताबिक बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की थी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस को इलाके में कुछ बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देखकर बदमाशों के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। जब पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। बदमाशों की गोलीबारी में पुलिसकर्मी खुद को बचाने में कामयाब रहे और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।