दिल्ली के बिगड़ते हुए हालातों पर बैठकों (Meetings on Delhi Bad Condition) का दौर जारी है। आज सुबह से उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North-Eastern Delhi) के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में सभी आला अधिकारियों की एक बैठक चल रही है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भी दोपहर 12 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt. Governor Anil Baijal), मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से दिल्ली के हालात पर बैठक करेंगे। खबरों के अनुसार कल रात अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद भी अमित शाह ने दिल्ली में एक समीक्षा बैठक की थी। रात 11 से 1:30 बजे तक चली इस बैठक में गृह मंत्री के साथ गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और गृह मंत्रालय के कुछ बड़े अधिकारी शामिल थे।