अरब सागर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

अरब सागर (Arabian Sea) में सागर किरण रिग में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा (helicopter accident) हो गया है। यहाँ तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (Natural Gas Corporation Limited) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलटों के साथ 7 यात्री सवार थे। इनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया है वहीं 4 लोग लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। शुरुआत में 5 लोगों के लापता होने की खबर थी। बाद में एक व्यक्ति को रेस्क्यू बोट के जरिए बचा लिया गया। अब तक कुल 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।