Elon Musk बिना शर्ट आए नज़र, दोस्तों संग खूब की मस्ती

ट्विटर (Twitter) का कानूनी मुकदमा झेल रहे इलॉन मस्क (Elon musk) अपने दोस्तों के साथ ग्रीस (Greece) में आलीशान छुट्टियां (Luxury Vacation) मना रहे हैं। ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदने की डील से पीछे हटना भी उन्हें ज़िंदगी में सुकून ढूंढने से रोक नहीं पाया। ऐसे में अरबपति कारोबारी मायकून्स में एक यॉट पर अपनी शर्ट उतारे धूप सेकते नज़र आए। सोशल मीडिया पर उनकी कई शर्टलैस फोटो घूम रही हैं, जिनमें टेस्ला के फाउंडर ड्रिंक्स पीते हुए पानी में खेल रहे हैं।