![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/04/7-4-696x497.jpg)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने प्रदेश की जनता को शुक्रवार (15 अप्रैल 2022) एक बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने राज्य परिवहन की बसों (buses) में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसद की छूट की घोषणा की है। इसके साथ उन्होंने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिल खत्म करने की भी घोषणा की। सरकार की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी उसकी नकल कर रही है।
राज्य में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर ने चंबा जिले (Chamba District) के ऐतिहासिक चौगान शहर में हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ये घोषणाएँ कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएँ निगम की बसों में भाड़े में 50 फीसद छूट मिलने से करीब ₹60 करोड़ की बचत कर लेंगी। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पहली जुलाई से कोई बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा और इस फैसले से करीब 11.5 लाख उपभोक्ताओं को ₹250 करोड़ का फायदा होगा।