
आज नागालैंड और मेघालय (Nagaland and Meghalaya) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। नागालैंड में 60 सीटों के लिए जबकि मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। नागालैंड में राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं और 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए चार महिलाओं और 19 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 183 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं, जो 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरी ओर, मेघालय में कुल 3,419 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 640 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को उच्च जोखिम के रूप में चिह्नित किया गया है। चुनाव के मद्देनज़र दोनों राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मेघालय विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad Sangma) की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) दूसरा कार्यकाल हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा (Former Chief Minister Mukul Sangma) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए हाथ मिला लिया है। वहीं नागालैंड में एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।