
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह (Former leader of SP Amar Singh) का 1 अगस्त को निधन हो गया था। अब उनके निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को उपचुनाव कराया जाएगा (Election of Rajya Sabha seat on 11 Sept)। निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश की इस सीट पर अमर सिंह का कार्यकाल 22 जुलाई 2022 को खत्म होने वाला था। अब निर्वाचन आयोग इस सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 25 अगस्त को जारी करेगा। 11 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना करके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।