
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Election) के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। इसके लिए आज बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है (Election Manifesto of BJP issued)। इसे बीजेपी की वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। इस अवसर पर बिहार के बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य कई नेता मौजूद थे।
बीजेपी की ओर से जारी किए इस घोषणा-पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य तथा 11 संकल्पों का वादा किया गया है। इसके लिए बीजेपी की ओर से दो नए नारे भी दिए गए हैं – ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’।
बीजेपी ने वादा किया है कि जीतने पर पार्टी पूरे बिहार में सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाएगी। वहीं, युवाओं को 19 लाख नौकरियां भी दी जाएंगी।