बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजीटिव

बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी (Election in charge of BJP in Bihar) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कई दिनों से रैलियां कर रहे थे। लगता है इसी वजह से वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ”मैं लॉकडाउन के बाद से लगातार हर रोज काम कर रहा था, लेकिन अब ईश्वर चाहता है कि मैं कुछ समय के लिए छुट्टी ले कर आराम करूं। मेरी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करवा रहा हूँ। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोरोना जांच करवा लें।