
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) मेयर पद का चुनाव अब 24 जनवरी को होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने सोमवार (16 जनवरी 2023) को 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक बुलाने को मंजूरी दे दी है। एलजी ने अपने आदेश में सदन की बैठक, सदस्यों के अलावा मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के शपथ ग्रहण को भी मंजूरी दी है।
आपको बता दें कि, पहले दिल्ली में मेयर का चुनाव 6 जनवरी को होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के बीच चुनाव नहीं हो सका। आप और बीजेपी (AAP and BJP) पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। यहां तक कि सदन में एक-दूसरे पर कुर्सियाँ भी फैंकी गईं। इन सबके बीच आज अब माना जा रहा है कि चुनाव 24 जनवरी को हो सकता है।