
आज उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के लिए मतदान हो रहा है (Election for 11 Legislative Council seats in UP)। इन 11 सीटों में से 6 सीटें शिक्षक वर्ग (6 seats for Teachers) और 5 सीटें स्नातक वर्ग के लिए हैं (5 seats for Graduates)। इन सभी सीटों के लिए कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश में सत्ता पर आसीन बीजेपी के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। वह सभी सीटें जीतकर अपनी संख्या को बढ़ाना चाहती है। बीजेपी ने स्नातक निर्वाचन खंड की सभी 5 सीटों पर और शिक्षक निर्वाचन खंड की 6 में से 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। उसने 1 सीट पर शिक्षक संघ के प्रत्याशी को समर्थन दिया है तथा 1 सीट को छोड़ दिया है। वहीं सपा ने सभी 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। इससे मुकाबला कांटे का हो गया है।