
Election चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश में कई जगह होने वाले उपचुनावों की घोषणा कर दी है (Declares for Sub Election)। ये उपचुनाव 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होंगे। इसके लिए मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।10 नवंबर को वोटों की गिनती का काम किया जाएगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि अभी फिलहाल असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे। जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर, केरल की कुट्टनाद और चवारा, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और बंगाल की फलकट (एससी) सीटें हैं।