आज थम जाएगा मेघालय-नागालैंड में चुनाव प्रचार

पूर्वोत्तर के राज्यों मेघालय और नागालैंड में 27 फ़रवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections In Meghalaya and Nagaland) के लिए तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। दोनों राज्यों में शनिवार (25 फ़रवरी) को चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले 24 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दोनों राज्यों में रैली को संबोधित किया।

आपको बता दें कि शुक्रवार को मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का पहला और आखिरी प्रचार था। उन्होंने मेघालय के शिलांग और तुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। आज शाम 4 बजे चुनाव प्रचार खत्म होना है।