एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

शिवसेना (Shiv Sena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde Oath) ने गुरुवार शाम (30 जून) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री (deputy chief minister) बने। यह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया। इस दौरान वहाँ शिवसेना और बीजेपी के कई अन्य नेता शामिल थे। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के बतौर सीएम पद की शपथ लेने के बाद अब अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की नई कैबिनेट तय होगी। गुरुवार शाम को देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे, जबकि इनकी कैबिनेट अगले कुछ दिनों में शपथ लेगी।