महाराष्ट्र में एकनाथ खडसे छोड़ेंगे बीजेपी, होंगे एनसीपी में शामिल

महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो गया है। वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है (Will left BJP)। माना जा रहा है कि वे बीजेपी से काफी समय से नाराज़ चल रहे हैं। इस बार 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में एकनाथ खडसे को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था।

जानकारी के अनुसार आज शाम को एकनाथ खड़से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं जहां वे अपने इस्तीफे का एलान करेंगे। खबर आ रही है कि वे अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थामेंगे (Will join NCP)। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ खडसे का महाविकास अघाड़ी में शामिल होने का स्वागत किया है। माना जा रहा है कि खडसे को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है।