धनबाद के पास रेलवे स्टेशन पर करंट से आठ जिंदा जले

हावड़ा-नई दिल्ली (Howrah-New Delhi) रेल मार्ग पर धनबाद (Dhanbad) और गोमो स्टेशन (gomo station) के बीच निचितपुर रेल फाटक (Nichitpur Rail Gate) के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं किया था। काम के दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से टकरा गया, जिसके बाद करंट लगने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। झुलसे लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस घटना के बाद कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर बेहद दर्दनाक हादसे के समय ये लोग ठेका मजदूर रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे।