
भारत के कई हिस्सों में आज यानी गुरुवार 11 अप्रैल को ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार मनाया जा रहा है। बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर पूरे देश में ‘शव्वाल चांद’ देखा गया, जिसके बाद आज ‘रमजाम ईद’ मनाई जा रही है। आपको बता दें कि ‘ईद-उल-फितर’ को ही ‘रमजाम ईद’ या ‘मीठी ईद’ कहा जाता है। दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नौवें महीने यानी ‘माह-ए-रमजान’ में अल्लाह के नाम पर रोज़े रखे जाते हैं, ये रोज़े 29 या 30 दिनों के होते हैं। आखिरी रोज़े की ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार किया जाता है और इसके बाद 10वें महीने ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को ‘रमजान ईद’ मनाई जाती है।