नीट और जेईई परीक्षा पर शिक्षा मंत्री का बयान

नीट और जेईई की परीक्षा (NEET and JEE exams) को लेकर विपक्षी दल तथा छात्र संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए परीक्षा की तिथियों को आगे बढ़ाया जाए। इस पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बड़ा बयान दिया है (Education Minister statement)। उन्होंने कहा कि जेईई के 8.58 लाख अभ्यर्थियों में से 7.5 लाख और नीट के 15.97 लाख में से 10 लाख छात्रों ने पिछले 24 घंटे में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। इससे यह साबित होता है कि छात्र परीक्षा देना चाहते हैं। वे अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। छात्रों की सुरक्षा के लिए जेईई परीक्षा केंद्रों की संख्या को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है। इसी तरह नीट परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2,546 से बढ़ाकर 3,842 कर दी गई है। साथ ही छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं।