
झारखंड (Jharkhand) में जमीन घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को तीसरी बार नोटिस भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस वक्त मुंबई में हैं। I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम मुंबई पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी हैं। इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज शामिल हैं। ईडी के दो नोटिस के बाद मुख्यमंत्री पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं।
ईडी इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो बार नोटिस जारी कर चुके है। यह तीसरी बार है जब हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया गया है। पिछले दो बार सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे थे। ईडी के पहले नोटिस का जवाब देते हुए सीएम ने समन को पक्षपातपूर्ण बताया था। दूसरे नोटिस के जवाब में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।