सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची ईडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम झारखंड (Jharkhand) के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के दिल्ली स्थित घर शांति निकेतन (Shanti Niketan) पहुंची है। ईडी ने लैंड डील स्कैम (land deal scam) में हेंमत सोरोन (Hemant Soren) से 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय मांगा था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया समन जारी करने के बाद 28 जनवरी को हेमंत सोरेन अचानक दिल्ली चले गए थे। सोरेन शनिवार रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जिसके चलते अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोरेन को समन भेजकर पूछा था कि क्या वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं। सोरेन का दिल्ली दौरा ईडी के इसी समन की पृष्ठभूमि में हो रहा है। एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए कहा, “उनकी दिल्ली जाने की कोई योजना नहीं थी। ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद उनकी योजना अचानक बनी। उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनमें 29 जनवरी को चाईबासा में, 30 जनवरी को पलामू में और 31 जनवरी को गिरिडीह (Giridih) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शामिल हैं।”