झारखंड सीएम के सुरक्षा प्रभारी को ईडी का समन

अवैध खनन मामले में ईडी (ED) की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए लोग सामने आ रहे हैं। हालांकि दूसरे मामले में आज जहाँ ईडी ने वीरेंद्र राम (Virendra Ram) को पांच दिन की रिमांड पर लिया, वहीं ईडी ने फिर सीएम के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार को समन भेजा है। भेजे गए समन में ईडी ने विमल को 28 फ़रवरी को पूछताछ के लिए रांची के जोनल कार्यालय बुलाया है।

यह मामला बिजली के दलाल के नाम से चर्चित प्रेम प्रकाश के यहां से बरामद AK47 से जुड़ा है। मालूम हो कि अवैध खनन की जाँच के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से दो AK47 बरामद हुए थी। ईडी द्वारा इन हथियारों की जाँच के बाद पता चला कि दोनों हथियारों का रजिस्ट्रेशन नंबर केटी-48-5633 और बट नं. आरएनसी-210 और केपी 51-4144 और बट नंबर आरएनसी-242 है। इसके साथ ही 60 राउंड भी बरामद हुए थे। जांच के बाद पता चला कि हथियार कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो को जारी किए गए थे।