ईडी ने एनसीपी नेता अनिल देशमुख को फिर भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को कथित रिश्वत के आरोप में पूछताछ के लिए 5 जुलाई को तलब किया है। आपको बता दें कि एक हफ्ते में देशमुख को यह तीसरा समन है। जांच से जुड़े ईडी के एक सूत्र ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने देशमुख को पांच जुलाई को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। देशमुख इससे पहले मामले में ईडी के दो समन में शामिल नहीं हुए थे। 29 जून को, देशमुख ने कोविड महामारी का हवाला देते हुए दूसरे समन में शामिल नहीं हुए थे और कहा कि वह किसी भी वीडियो या ऑडियो माध्यम से जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं।