ईडी ने केजरीवाल के पीए को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में गुरुवार (23 फ़रवरी 2023) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव को ने समन भेजा है। आबकारी घोटाले को लेकर ईडी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए से पूछताछ करेगी। मालूम हो कि इस मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई (CBI) भी मामले की जाँच कर रही है।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में विजय नायर, शरत रेड्डी, बिनय बाबू, अभिषेक बोनपल्ली और अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस मामले में आरोपी हैं। ईडी ने मामले में अभी सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की है, लेकिन कहा कि जाँच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।