जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम​​​​​​​ फारूक अब्दुल्ला को ईडी का समन

ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता (Former Chief Minister and National Conference leader) फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को तलब किया है। जांच एजेंसी ने फारूक को आज श्रीनगर में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के फंड में अनियमितता को लेकर की है। इस मामले की जाँच ईडी और सीबीआई (CBI) दोनों कर रही है। इस मामले में ईडी ने साल 2022 में चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में फारूक से पहले ही पूछताछ हो चुकी है। 86 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। 2004 और 2009 के बीच, जेकेसीए अधिकारियों सहित कई लोगों ने क्रिकेट एसोसिएशन फंड को अपने व्यक्तिगत बैंक खातों में ट्रांसफर किया था।