ईडी ने कोर्ट से मांगी 7 दिन की रिमांड

दिल्ली (Delhi) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री (former deputy chief minister) और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज (17 मार्च 2023) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजधानी के राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में पेश किया। ईडी ने ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की अतिरिक्त रिमांड देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा- सिसोदिया ने अपना फोन नष्ट कर दिया, उनसे एक बार फिर पूछताछ की जरूरत है। सिसोदिया के वकील ने रिमांड अवधि बढ़ाने के ईडी के अनुरोध का विरोध किया, कहा-अपराध से अर्जित आय पर जांच एजेंसी कुछ नहीं बोल रही।

आप नेता को ईडी ने 9 मार्च को 2021-22 के लिए दिल्ली की नई शराब लाइसेंसिंग नीति में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ी से संबंधित धन-शोधन में लिप्त होने के आरोप में ईडी ने नौ मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें अगले दिन अदालत की अनुमति से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

आज का सवाल:-

क्या ईडी को कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिलेगी?

(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993)