ईडी ने लालू और तेजस्वी यादव को समन भेजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) और उनके पिता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) को तलब किया है। उन्हें रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और लालू को 27 दिसंबर को एजेंसी के सामने पेश होन को कहा गया है। इस दौरान दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

आरोप है कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे। इस घोटाले को 2004 से 2009 के बीच अंजाम दिया गया था, जहाँ कई लोगों को रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-डी पदों पर नौकरी दी गई थी। बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार वालों और संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम को दे दी थी।