झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा सातवां समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूमि घोटाला मामले (land scam cases) में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को पीएमएलके (PMLK) के तहत सातवां समन जारी किया है। ईडी ने इस मामले में हेमंत सोरेन को बयान दर्ज कराने का आखिरी मौके दिया। ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सात दिन के भीतर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दो दिनों के अंदर ऐसी जगह, तारीख और समय बताने को कहा गया है जो दोनों के लिए उपयुक्त हो। ईडी ने दो दिन के अंदर जगह से जुड़ी जानकारी लिखित में देने को कहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पहला समन अगस्त में भेजा था और उन्हें 14 अगस्त को ईडी कार्यालय बुलाया गया था। दूसरा समन 24 अगस्त को पेश होने के लिए भेजा गया था। इसके बाद 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को भी समन भेज गया।