उद्धव सरकार के एक और मंत्री पर ईडी का शिकंजा

महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्धव सरकार के एक और मंत्री (Minister) पर शिकंजा कसा है। आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार कर चुकी है। अब खबर आ रही है कि ईडी ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री (transport minister) और शिवसेना नेता अनिल परब (Shiv Sena leader Anil Parab) के घर सहित 7 जगहों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली क्षेत्र में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं और अन्य आरोप के सबंध में छापेमारी कर रही है। इसके अलावा ईडी ने दापोली में उनके रिसॉर्ट और पुणे में कुछ जगहों पर छापे मारे हैं।