समीर वानखेड़े के खिलाफ ईडी ने किया मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

अब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर भी अपना शिकंजा कस दिया है। ईडी ने आज समीर वानखेडे के खिलाफ केस दर्ज कर मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में पूछताछ के लिए नारकोटिक्स एनसीबी (NCB) के 3 अधिकारियों को भी बुलाया है।

जैसे ही समीर वानखेडे को सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने की जानकारी मिली तो उन्होंने सबसे पहले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। हाई कोर्ट उन्हें पहले ही सीबीआई मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत दे चुका है।

आपको बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर विवादास्पद छापेमारी के एक दिन बाद 3 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी द्वारा गठित एसआईटी ने पिछले साल 27 मई को आर्यन खान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह किसी बड़े ड्रग-डीलिंग रैकेट का हिस्सा नहीं था, जैसा कि वानखेड़े ने आरोप लगाया था।