आप नेता संजय सिंह के घर पहुँची ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अधिकारी सुबह-सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद के आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ईडी की छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में की जा रही है। ईडी 2020 दिल्‍ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ‘पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।’

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता (Reena Gupta) ने कहा, ‘यह सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उन पर और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं। इसी साल फ़रवरी में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक्साइज घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ ईडी ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।