राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व शिक्षा मंत्री (former education minister) और कांग्रेस (Congress) नेता गोविंद सिंह डोटासरा (Leader Govind Singh Dotasara) से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी मिल रही है। ईडी की यह छापेमारी जयपुर, दौसा और सीकर में चल रही है। अब तक की जानकारी के हिसाब से ये छापेमारी राजस्थान परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में है। पेपर लीक मामले, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के ज़रिए रुपयों के लेनदेन मामलों की गुप्त शिकायतें ED को इन नेताओं के खिलाफ मिली हैं। पिछले दिनों आरपीएसी सदस्य बाबुलाल कटारा से हुई पूछताछ, कुछ कोचिंग संचालकों की ईडी में शिकायतों के बाद यह कार्रवाई हुई है।