शराब घोटाले में 30 से भी अधिक ठिकानों पर ईडी के छापेमारी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कथित शराब घोटाले (alcohol scam) को लेकर चल रही सीबीआई जांच के बीच अब ईडी की भी एंट्री ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के समेत देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ईडी की छापेमारी की जा रही है।

कहा जा रहा है कि कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी तलाशी ली जा रही है। शराब घोटाले में पहली बार ईडी ऐक्शन में आई है। इससे पहले सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी हो चुकी है। सीबीआई ने सिसोदिया के लॉकर की भी तलाशी ली थी। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत एक दर्जन से अधिक लोगों और कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आज का सवाल 

शराब घोटाले को लेकर चर रही सीबीआई जाँच के बीच ईडी ने ली एंट्री से क्या हो सकता है कुछ फायदा?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.