दिल्ली में ईडी के ताबड़तो़ड छापेमारी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में शराब घोटाले (alcohol scam) में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (Ed) की छापेमारी जारी है। दिल्ली में 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इससे पहले भी ईडी और सीबीआई इस मामले में कुछ नेताओं, पूर्व नौकरशाहों और कारोबारियों समेत 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ले चुकी है। जाँच एजेंसियों ने अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodi) मुख्य आरोपी हैं। आबकारी विभाग भी सिसोदिया के पास है और उन्हीं के नेतृत्व में ही वह नीति बनाई गई, जिसके जरिए सरकारी खजाने को नुकसान और कारोबारियों को फायदा पहुंचाए जाने का आरोप है। हालांकि, आम आदमी पार्टी आरोपों को नकारती रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते हुए उन्हें ‘भारत रत्न’ दिए जाने लायक बताते रहे हैं।