लालू के करीबी अमित कात्याल के 17 ठिकानों पर ईडी की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद के परिवार के करीबी अमित कात्याल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में छापेमारी की है। ईडी जमीन के बदले नौकरी मामले में अमित कात्याल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ईडी ने आज रीयल स्टेट और शराब कारोबार से जुड़े अमित और राजेश कात्याल के कृषि ग्रुप पर छापेमारी की है। फिलहाल ईडी की टीम दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत (Delhi, Gurugram and Sonipat) समेत 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने घर खरीद के पैसे को 400 करोड़ रुपए में बदल दिया है। इसके अलावा पार्किंग का पैसा विदेश भेजा गया है। कात्याल पहले ही घर खरीदारों के फंड के 200 करोड़ रुपए श्रीलंका भेज चुका है।