आप नेताओं के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आप से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली। ईडी अधिकारियों ने बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, आप के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता के कार्यालय सहित अन्य के परिसरों पर छापेमारी की।

ईडी ने आप नेताओं के 12 ठिकानों पर तलाशी ली। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह तलाशी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी मौजूदा जाँच के संबंध में है या किसी नए मामले से संबंधित है। ईडी की यह कार्रवाई तब हुई जब दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि वह एजेंसी को लेकर बड़ा खुलासा करेंगी। ईडी की छापेमारी के बाद आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि यह कोई घोटाले की जांच नहीं हो रही, बल्कि जांच में ही घोटाला है।