पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali) में सुबह-सुबह ईडी का एक्शन देखने को मिल रही है। संदेशखाली में गिरफ्तार टीएमसी नेता शाहजहां शेख (TMC leader Shahjahan Sheikh) के कई ठिकानों पर ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम शाहजहाँ के अलावा संदेशखाली में उसके कई करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। शाहजहां शेख पर जमान कब्जाने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
ईडी की टीम शाहजहां शेख के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में यह छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि शाहजहां शेख से पूछताछ के दौरान ईडी को वित्तीय लेनदेन की जानकारी मिली है। इसी क्रम में यह छापेमारी हो रही है। फिलहाल संदेशखाली में 4 जगहों पर छापेमारी की जा रही है और इस दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीमें मौजूद है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।