ED की रांची में 9 ठिकानों पर रेड, मंत्री के PA के नौकर के घर से करोड़ों जब्त

झारखंड में रांची में आज सुबह मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार और कई अन्य के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी की जा रही है. ईडी ने कईं ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है. पीए संजीव कुमार के घर काम करने वाले एक व्यक्ति के घर से करोड़ों की नगदी बरामद हुई है. सूत्रों के अनुसार, अभी तक लगभग 30 करोड़ रुपये के कैश बरामदगी का अनुमान लगाया है. बताया जा रहा है कि कईं अफसरों, उनके करीबीयों और पॉलिटिशियनो के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आज की छापेमारी फरवरी 2023 में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी मामले की जांच का विस्तार बताया जा रहा है. रांची सिटी में इंजीनियर विकास कुमार के आवास समेत शहर में बोड़ेया, मोरहाबादी और बरियातू में कुल नौ ठिकानों पर ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. ईडी की छापेमारी अभी जारी है.