राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे से जुड़े मामले में ईडी की छापेमारी

आज ईडी ने झारखंड और राजस्थान (Jharkhand and Rajasthan) में छापेमारी की है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इससे पहले ईडी भी वैभव गहलोत को समन जारी कर पूछताछ कर चुकी है। वैभव 30 अक्टूबर और 16 नवंबर को ईडी दफ्तर में पेश हुए थे।

सूचना के आधार पर खनन घोटाले को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी ने उनके करीबी दो आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सांसद रहते हुए खनन घोटाले का मुद्दा उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि यह 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बड़ा घोटाला है।