तेजस्वी यादव को ईडी ने जारी किया समन

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) को समन भेजा है। ईडी ने अपने समन में कहा है कि तेजस्वी यादव को अगले महीने की 5 तारीख को पूछताछ के लिए आना होगा। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव को समन भेजा है। वहीं, लालू यादव को अगले हफ्ते यानी 27 दिसंबर को पेश होकर अपना बायन दर्ज कराने को कहा गया है।

इस मामले में ईडी इसी साल 11 अप्रैल को तेजस्वी से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी, लेकिन यह पहली बार है कि ईडी ने लालू यादव को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है। यह समन लालू प्रसाद परिवार के करीबी अमित कत्याल से पूछताछ के बाद भेजा गया है। उन्हें नवंबर में ईडी ने गिरफ्तार किया था।