हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी कर रही है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda) से पूछताछ कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी की टीम पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा से पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक, उनसे ये पूछताछ सुबह से जारी है। यह कब तक चलेगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उनसे मानेसर जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले ईडी की टीम ने हरियाणा के मानेसर में जमीन घोटाला (Manesar Land Scam) मामले में दूसरी सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की थी। गौरतलब है कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में बहुचर्चित मानेसर जमीन घोटाला मामला सामने आया था। इसी मामले में अन्य आरोपियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया था।