
दिल्ली (Delhi) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) से मुशकिले बढ़ती ही जा रही है। सत्येंद्र जैन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वे अंकुश और वैभव जैन (Ankush and Vaibhav Jain) हैं। यहाँ बताना जरूरी है कि इस मामले में सीबीआई ने अंकुश, वैभव जैन और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
फिलहाल, ईडी दोनो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि इस कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की गुत्थी सुलझ सके। इस मामले में जब 6 जून को छापेमारी की गई थी, तब ईडी ने कुल 2.35 करोड़ रुपये और करीब 133 सोने के सिक्के जब्त किए थे।